देशभर में मंदिरों में मर्यादित वेशभूषा पहनकर आने की बात इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। एक के बाद एक सभी मंदिर समितियां ड्रेस कोड लागू करने की पहल कर रही है। देश के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में भी पहनावे को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में अब श्रद्धालु छोटे कपड़े पहनकर नहीं आ सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट के निर्णय के अनुसार अगर कोई श्रद्धालु मर्यादित वेशभूषा में नहीं होगा तो उसे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
BREAKING: आसमान को चीरता हुआ तेजी से उड़ा चंद्रयान -3
द्वारकाधीश मंदिर के बाहर ड्रेस कोड को लेकर चेतावनी लिखी गई है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में ड्रेस कोड को लिखकर बोर्ड लगाए गए हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि गरिमा को बनाए रखने के लिए भारतीय संस्कृति के अनुसार कपड़े पहनने होंगे।
अजमेर 92 के टीजर को रिलीज के साथ ही मिले ऐसे कमेंट, कि मेकर्स रह गए हैरान
ट्रस्टी पार्थ तलसाणिया ने बताया कि लगातार भक्तों की ओर से ही शिकायत मिल रही थी कि मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया जाए। अमर्यादित वस्त्र पहनने से अन्य लोगों का ध्यान भटकता है। मंदिर में छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस जैसे कपड़े पहनकर आने पर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। देश के सभी मंदिरों में भक्तों से हिंदू संस्कृति का पालन करने का निवेदन किया जा रहा है।