राजस्थान के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो गई। दसवीं पास उम्मीदवार अपना फाॅर्म जमा करवा सकते हैं। जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं।
यहां महिलाओं को कॉमर्शियल आर्ट, टैक्सटाईल डिजाईन, कास्ट्यूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेकिंग, इन्टीरियर डेकारेशन, मार्डन ऑफिस मैनेजमेन्ट, विजुअल ग्राफिक्स, फैशन एण्ड टैक्सटाईल डिजाईन में तीन साल व दो साल का पाठ्यक्रम होता है।
राजस्थान में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा और स्नातक करवाया जाता है। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज जयपुर यहां प्रवेश लेने के लिए अधिकृत नोडल सेन्टर बनाया गया है। महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में गैर अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों के लिए यहां 14 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं।