जयपुर। JDA Action Live On New Sanganer Road: राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं। ऐसे में आज 26 जून 2024 बुधवार को जेडीए द्वारा न्यू सांगानेर रोड पर बड़े स्तर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जेडीए ने इस कार्रवाई से पहले ही आम जनता को अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित कर दिया था, जिसके बाद अब जेडीए कार्रवाई कर रहा है। जेडीए की इस चेतावनी के बाद 100 से ज्यादा लोगों ने पहले से ही अपने अतिक्रमण हटा लिए थे, बाकी बचे हुए अतिक्रमणों पर एक्शन लिया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रशासन की तरफ से व्यापारियों को अपने स्तर पर अवैध निर्माण हटाने के लिए 5 दिन का समय दिया था जो 25 जून को पूरा हो गया।
JDA Action On New Sanganer Road Live यहां क्लिक करके देखें
700 से ज्यादा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई
JDA द्वारा अपने स्तर पर अवैध निर्माण हटाने वाले लोगों को संसाधन भी उपलब्ध करवाए गए थे। परंतु, बड़ी संख्या में ऐसे निर्माण बच गए थे जिन्हें हटाया नहीं गया था। अब इनके खिलाफ जेडीए द्वारा एक्शन लिया जा रहा है। जयपुर में न्यू सांगानेर रोड़ पर मेट्रो स्टेशन पिलर से सांगानेर पुलिया (Sanganer Puliya) तक 200 फीट सेक्टर रोड में आ रहे 700 से ज्यादा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई को अब अंजाम दिया जा रहा है।
अवैध निर्माण हटाने की मोहलत खत्म
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा न्यू सांगानेर रोड़ पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करके 5 दिन में अवैध निर्माण हटाने का समय दिया गया था। इतना ही नहीं बल्कि जेडीए अधिकारियों द्वारा अतिक्रमियों के घर-घर जाकर समझाइश की गई और अब एक्शन लिया जा रहा है।
काम नहीं आए विरोध प्रदर्शन
जेडीए की इस कार्रवाई को रोकने के लिए अतिक्रमियों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किए गए जो किसी काम नहीं आए और अब एक्शन लिया जा रहा है। यह कार्रवाई रोकने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक गुहार लगाई गई थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। अब जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण हटाने में लग गई है।