Jaipur Bulldozer Action:जयपुर में आज सुबह करीब 9 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने मानसरोवर क्षेत्र में 600 से ज्यादा अवैध निर्माण तोड़ने काम शुरू कर दिया है। विरोध की संभावना को देखते हुए मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुलिसवाले भी मौजूद हैं। कार्रवाई की शुरुआत मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से की गई है।
लाइव अपडेट्स
- प्राधिकरण के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।
- आम जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोगों ने खुद के स्तर पर ही अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया है।
- पहले दिन जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने कुल 120 अवैध निर्माण तोड़ने का लक्ष्य है।
जयपुर के मानसरोवर से रिपोर्टर अंबिका शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही है।
इस कार्रवाई को लेकरविवाद की स्थिति बनी हुई है।
5 मैरिज गार्डन में से 3 के अवैध निर्माण का तोड़ा गया है।
ट्रैफिक सिग्नल का पोल गिरने से एक घायल
अतिक्रममण हटाने के दौरान गलती से ट्रैफिक सिग्नल का खंभा गिर गया। घायल व्यक्ति का नाम पवन बताया जा रहा है।
कार्रवाई से 5 दिन पहले नोटिस जारी किए गए- जेडीए
- शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
- अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए 5 दिन का वक्त दिया ।
- जिन्होंने निर्माण नहीं हटाए हैं, प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर की मदद से ऐसे निर्माण को हटाया जाएगा।
JDA 200 फीट चौड़ी करेगा सड़क
- हाउसिंग बोर्ड की बाउंड्री से सड़क को 200 फीट चौड़ी की जाएगी। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 150 से 160 फीट है।
- 40 से 50 फीट तक अतिक्रमण को हटाएगी।
- 15 से अधिक रेस्टोरेंट, 5 मैरिज गार्डन, 5 फार्म हाउस समेत 500 से ज्यादा दुकानें है।
इस कार्रवाई से जुड़ी हर खबर देखने के लिए जुड़े हमारे फेसबुक पेज से