Satta Bazar On T20 World Cup:टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच भारी बारिश के चलते खतरा मंडरा रहा है और यह टीम इंडिया के फायदेमंद साबित होता दिख रहा है।
बारिश होने की आशंका
मौसम विगाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जून को बारिश होने की आशंका है और मैच से पहले प्रैक्टिस भी नहीं हो पाएगी। नियमों के तहत किसी खामी के चलते मैच का समय 4 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो मैच रद्द हो सकता है और सुपर-8 की टेबल टॉपर टीम इंडिया की बिना मैच खेले ही फाइनल में एंट्री हो सकती है।
राजस्थान के लोगों को गेहूं की जगह फ्री में मिलेगा श्रीअन्न, जानें पूरी खबर
बारिश हुई तो भारत का फायदा
27 जून को रात 8 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में मुकाबला खेला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की 70 फीसदी से ज्यादा की आशंका है और सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में मैच रद्द होता है तो नियम अनुसार सुपर-8 की टेबल टॉप करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। सुपर-8 में भारत ने तीनों मुकाबले जीतकर टॉप किया है तो फाइनल में भारत की एंट्री होगी।
रिजर्व डे नहीं रखा गया
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस वजह से सेमीफाइनल-1 के लिए रिजर्व डे दिया गया है। अगर बारिश की वजह से यह मैच भी रद्द होता है तो ग्रुप-2 की टेबल टॉपर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी।
कांटे की टक्कर
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल -2 का मुकाबला होगा और टी-20 वर्ल्ड के इतिहास में दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली है। दोनों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दो-दो मैच जीते हैं। वहीं बात करें टी-20 इंटरनेशनल मैच की तो 23 मैच में से भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 11 मैच में जीत हासिल की है।
सट्टेबाजों ने भारत को बनाया T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया देगा टक्कर
सट्टा बाजार का दावा
टी20 विश्व कप को लेकर सट्टा बाजार ने पहली ही भविष्यवाणी करते हुए भारती की जीत का दावा किया था। लेकिन अब देखना होगा की भारत सेमिफाइनल खेलता है या फिर सीधे ही उसकी एंट्री फाइनल में होती है। सट्टा बाजार में भारत का भाव बहुत कम चल रहा है और यह उसकी जीत की तरफ इशारा कर रहा है।