GST काउंसिल ने हाल ही में सिनेमा हॉल में फूड आइटम सहित अन्य कई सामानों से जीएसटी की दरें कम की है। 50वीं जीएसटी मीटिंग के बाद वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों के बिल पर लगने वाले GST को कम करने की सिफारिश को भी मंजूरी मिली है। अब इनमें 18% के बजाय 5% GST लगेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए मल्टीप्लेक्स चेन PVR आइनॉक्स (INOX) ने खाने-पीने के सामानों की कीमतों में 40% तक कटौती की है।
GST काउंसिल के फैसले का असर मल्टीप्लेक्स चेन्स पर
11 जुलाई को जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसले का सकारात्मक असर मल्टीप्लेक्स चेन्स के बिजनेस पर दिख सकता है। बीते दिनों पीवीआर आइनॉक्स को सोशल मीडिया पर दरों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा था। इसी कारण कंपनी ने खाने-पीने के सामानों की कीमतों पर 40 प्रतिशत की कटौती की है। कंपनी ने कस्टमर के लिए नए फूड कॉम्बो पेश किए हैं जिनकी कीमत 99 रुपये से शुरू है।
1600 से भी अधिक स्क्रीन्स
कंपनी को OTT प्लेटफॉर्म्स से कड़ी चुनौती मिल रही है। ओटीटी से मुकाबले के लिए इस साल की शुरूआत में आइनॉक्स और पीवीआर ने मर्जर कर लिया था। इस मर्जर के बाद कंपनी भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की 5वीं बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन बन गई। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार अभी भारत और श्रीलंका के 114 शहरों में उसकी 360 प्रॉपर्टीज पर 1600 से ज्यादा स्क्रीन्स हैं।
इसके साथ ही लंबे समय से रेयर डिजीज की महंगी दवाओं से भी जीएसटी को हटाने की मांग की जा रही थी जिस पर राहत मिली है। कैंसर की दवा डिनुटूक्सिमैब के इम्पोर्ट पर लगने वाले GST को भी हटाने की मंजूरी दी है। स्पेशल फूड काफी ज्यादा महंगे होते हैं। अब मेडिकल पर्पज के लिए इस्तेमाल होने वाले स्पेशल फूड पर भी जीएसटी नहीं लगेगा।