Satta Bazar On T20 World Cup: आज टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का इंग्लैंड से मुकाबला होगा। मैच से पहले ही गयाना में बारिश की भारी आंशका बनी हुई है और कोई रिजर्व-डे भी नहीं है। इस मैच के नहीं होने पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। भारतीय फैंस इंद्र देव से प्रार्थना कर रहे है कि बारिश हो जाए तो टीम इंडिया फाइनल में अफ्रीका से टक्कर लेगी।
सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भले न हो, लेकिन मैच के लिए एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है। इसलिए अगर बारिश बीच-बीच में थमती रही तो मुकाबला पूरा हो सकता है। 27 जून को गयाना के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10:30 बजे मैच होगा और 4:30 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम को जोड़ा जाए तो शाम 6 से 7 बजे तक का मैच पूरा हो सकता है।
सट्टा बाजार का दावा, टीम इंडिया की होगी फाइनल में एंट्री
10ओवर का खेल जरूरी
टी-20 मैच में अगर बारिश होने लगे तो DLS मेथड से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल जरूरी होता है। लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल में 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है। 10 ओवर फेंकने के लिए 45 से 55 मिनट का समय लगता है यानि 2 घंटे का खेल हुआ सेमीफाइनल पूरा हो सकता है।
बारिश की आशंका ज्यादा
मौसम वेबसाइट के अनुसार, गयाना में आज दिन भर बारिश की संभावना है। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे बारिश की आशंका है। यानी पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हुई तो मैच समय पर शुरू नहीं होगा।
सेमीफाइनल 1 में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही अफ्रीका ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की और टीम पर लगा चोकर्स का दाग भी खत्म कर दिया है। इससे पहले, साउथ अफ्रीका की टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाई है।
सट्टा बाजार का दावा
सट्टा बाजार ने तो भारत का चैंपियन घोषित कर दिया है और आज के मैच में भी भारत की जीत का दावा किया है। अगर बारिश नहीं भी होती है तो भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर फाइनल में धमाकेदार अंदाज में एंट्री करेगी।