जल्द ही आपके फोन से TrueCaller ऐप की छुट्टी होने वाली है। भारतीय दूरसंचार आयोग (TRAI) के नए आदेशों के तहत जल्द ही मोबाइल पर कॉल करने वाले का वास्तविक नाम दिखाई देगा। टेलीकॉम कंपनियों ने इस संबंध में अपनी सभी टेस्टिंग पूरी कर ली है। इस फीचर का ट्रायल मुंबई और हरियाणा में किया गया था। अब ट्रायल सफल होने के बाद इसे 15 जुलाई तक पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को इस संबंध में नए निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बिना सिम इंटरनेट के मोबाइल पर देखें Live वीडियो, मोदी सरकार का अनोखा प्रोजेक्ट!
साइबर अपराध पर लगेगी रोक
इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार अब मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां कॉल आने पर मोबाइल नंबर के साथ कॉल करने वाले का नाम भी दिखाएंगी। यह नाम वह होगा जो उस यूजर ने मोबाइल सिम लेते समय कंपनी को भरे गए KYC फॉर्म में लिखा था। यदि कोई कंपनी इस तरह की कॉल करती है तो फिर मोबाइल नंबर के साथ उस कंपनी का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आम यूजर्स के लिए भारत सरकार का यह फैसला अत्यन्त उपयोगी होगा। खास तौर पर पहचान बदल कर किए जाने वाले अपराध जैसे लव जिहाद तथा इसी तरह के अन्य अपराधों पर भी लगाम लगेगी। अब कॉल करने वाले के मोबाइल नंबर के साथ उसका असली नाम दिखने पर वह अपनी पहचान बदल कर फ्रॉड नहीं कर पाएगा। TRAI के नए निर्देशानुसार यह कदम साइबर अपराधों को रोकने के लिए उठाया गया है। इस संबंध में नेशनल क्राइम ब्यूरो ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट कर जानकारी शेयर की है।
यह भी पढ़ें: पूरी-सब्जी वाले के पड़ा छापा, 18 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी
जुलाई से फोन कॉल करने वाले का नंबर के साथ दिखाई पड़ेगा कॉलर का नाम। सिम खरीदते समय KYC/ फॉर्म पर भरी गई जानकारी के आधार पर डिसप्ले होगा नाम।
विदित हो कि, पिछले कुछ दिनों में देश में तेजी साइबर अपराध की घटनाएँ बढ़ी हैं। उपरोक्त साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु… pic.twitter.com/pLUVD1qGa9
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) June 26, 2024
15 जुलाई तक उपलब्ध करानी होगी यह सुविधा
दूरसंचार आयोग ने इस संबंध में सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। ट्राई ने कंपनियों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया है। हालांकि अधिकतर जगहों पर एक जुलाई से ही यह सुविधा मिलने लग जाएगी।
ट्राई की इस पहल से यूजर्स को TrueCaller जैसे ऐप्स भी यूज नहीं करने होंगे। उल्लेखनीय है कि ट्रूकॉलर ऐप के जरिए किसी भी मोबाइल नंबर के वास्तविक मालिक का नाम मालूम किया जा सकता है।
इसी तरह की रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।