ध्रूमपान (Smoking) के कारण हर वर्ष लाखों लोग कैंसर जैसी घातक बीमारी के शिकार होते हैं। परन्तु हाल ही ऑस्ट्रिया में स्मोकिंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ज्यादा स्मोकिंग की वजह से एक व्यक्ति के गले के अंदर बाल उग आए।
लंबे समय तक स्मोकिंग से हुआ ऐसा हाल
पीड़ित व्यक्ति 1990 के दशक से ही स्मोकिंग करता था, लेकिन धीरे-धीरे उसके शरीर में बदलाव आने लगे। उसे श्वांस लेने में दिक्कत होने लगी और खांसी के साथ गले से बाल भी बाहर आने लगे। समस्या की जांच के लिए डॉक्टरों ने उसके मुंह की एंडोस्कोपी की। इस दौरान उसके गले में कैमरा डाले जाने पर पता चाल कि उसके गले के अंदर की नलिका में बाल उगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में भी फिर से उगेंगे उखड़े हुए दांत, वैज्ञानिकों को मिला ईलाज
डॉक्टरों ने उसका इलाज करते हुए गले के बाल हटाए। लेकिन ये बाल बार-बार उग रहे थे। इस पर डॉक्टरों को मरीज के द्वारा स्मोकिंग करने का संदेह हुआ। आखिर में मरीज ने 2020 में पूरी तरह से स्मोकिंग छोड़ दी। इसी दौरान सर्जरी के द्वारा उसके गले से बालों को जड़ सहित खत्म कर दिया गया जिससे मरीज की यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो गई।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में गन्ने का जूस पीने से मिलेंगे ये 7 फायदे
दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला
स्मोकिंग के चलते लोगों में बहुत सी बीमारियां देखने को मिलती हैं, जिनमें कैंसर और फेफड़े की बीमारियां भी शामिल हैं। परन्तु ऐसा मेडिकल हिस्ट्री में पहली बार हुआ है कि किसी व्यक्ति के गले में स्मोकिंग की वजह से बाल ही उग आए। हालांकि अब डॉक्टर इस विषय पर गंभीरता के साथ जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं।
इसी तरह की रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।