Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलग-अलग जिलों में जाकर स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की विशेष किश्त जारी करने में लगे है। इसी कड़ी में अब उनका अगला प्रोग्राम टोंक जिले में होना है। टोंक में सीएम शर्मा करीब 65 लाख किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले शुक्रवार शाम प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर टोंक पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा पर बड़ा बयान दिया है।
देवली-उनियार सीट पर होगा उपचुनाव
मंत्री नागर ने कहा कि, ‘सचिन पायलट के गढ़ में इस कार्यक्रम को रखने के कोई राजनैतिक मायने नहीं है।’ गौरतलब है कि देवली-उनियार सीट से कांग्रेस के विधायक हरीश चंद्र मीणा टोंक से सांसद बन चुके है। ऐसे में यहां उपचुनाव होना है, जिसे देखते हुए बीजेपी के लिए यह दौरा फायदेमंद साबित हो सकता है।
मंत्री हीरालाल नागर कांग्रेस पर भड़के
प्रदेश में बिजली-पानी की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) पर हमलावर है। जवाब में अपने टोंक दौरे पर मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि, हमने कांग्रेस शासन के कुप्रबंधन को भुगतने के बावजूद सभी व्यवस्थाएं बना कर रखी है।
डोटासरा को दी बहस की खुली चुनौती
मंत्री नागर ने कहा, कांग्रेस सिर्फ राजनैतिक नौटंकी करने में लगी हुई है। वह डोटासरा को बिजली-पानी के मुद्दे पर खुली बहस करने की चुनौती देते है। लेकिन अगर उनमें हिम्मत है तो वे खुली बहस करें, इसलिए लिए हम तो पूरी तरह तैयार है।