IND vs SA T20 World Cup Final 2024: टी20 विश्वकप 2024 का महामुकबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम बेशक पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है और उसके खिलाड़ियों ने अन्य सभी टीमों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। 10 साल के लंबे इंतजार के बाद Team India टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2007 और फिर 2014 में फाइनल खेला था, जिसमें से 2007 में वह जीती थी।
कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम की नजरें T20 World Cup Trophy उठाने पर है। लेकिन रोहित ब्रिगेड को साउथ अफ्रीका के 6 धुरंधरों से बचना होगा। जिन 6 धुरंधरों के बारे में हम बात कर रहे है, वो सभी एक से बढ़कर एक है। ये टीम इंडिया के विश्वकप जीतने के सपने में बाधा अटकाने का प्रयास करेंगे। ऐसे में रोहित एंड टीम को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
ज्योतिष से खुलासा, जानें कौन जीतेगा T20 World Cup Final 2024 ? भारत या अफ्रीका
चलिए एक नजर डालते है साउथ अफ्रीका के उन 6 धुरंधरों पर –
एनरिक नॉर्खिया
(Anrich Nortje)
- साउथ अफ्रीका का ये तेज गेंदबाज मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल है। वह अभी तक 13 विकेट ले चुका है।
क्विंटन डिकॉक
(Quinton de Kock)
- T20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में क्विंटन डिकॉक 204 रन बना चुके है। वह जब सेट होते है तो हर गेंदबाज को एक ही लय में धोते नजर आते है।
कगिसो रबाडा
(Kagiso Rabada)
- दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक कगिसो रबाडा इस टूर्नामेंट में 12 विकेट ले चुके है। उन्हें बड़े-बड़े बल्लेबाजों को जाल में फांसना आता है।
डेविड मिलर
(David Miller)
- लंबे लंबे छक्के लगाने में माहिर मिलर टी20 के बेहतरीन मैच फिनिशर है। उन्हें ताबड़तोड़ बैटिंग करने के चलते फैंस ‘किलर मिलर’ भी कहते हैं.
तबरेज शम्सी
(Tabraiz Shamsi)
- अब तक टूर्नामेंट में 11 विकेट ले चुके तबरेज शम्सी की फिरकी का जादू भारत के खिलाफ भी चल सकता है। सेमीफाइनल में वह 3 विकेट चटकाये थे।
मार्को यानसेन
(Marco Jansen)
- बाएं हाथ के इस पेसर से भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। वह शरूआती विकेट लेकर भारत को दबाब में ला सकते है।