T20 World Cup Prize Money: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी20 विश्वकप का खिताब जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रनों से मात देकर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुखा खत्म कर दिया है। विश्व विजेता बनने के बाद टीम इंडिया पर जमकर पैसों की बारिश होनी शुरू हो गई है। टी20 विश्वकप जीतने के बाद टीम इंडिया को करोड़ों रुपए बतौर प्राइज मनी मिले है तो वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने का ऐलान कर दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दी जानकारी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, मुझे ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई
भारत की जीत …रो रहा पाकिस्तान! बाबर-रिजवान सदमे में; जनता में रोष, PAK टीम को रहे कोस
आईसीसी ने विश्वकप के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 11.25 मिलियन डॉलर यानी 93 करोड़ 51 लाख रुपए पुरस्कार राशि का ऐलान किया था। इसमें विजेता टीम भारत को करीब 20.36 करोड़ रुपए, रनर अप टीम रही साउथ अफ्रीका को 10.63 करोड़ रुपए मिले हैं। सेमीफाइनलिस्ट अफगानिस्तान और इंग्लैंड को 6.54 करोड़ रुपए मिले हैं।
टी-20 वर्ल्डकप 2024 की प्राइज मनी
• विजेता : 20.36 करोड़ रुपये
• उप-विजेता: 10.64 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनलिस्ट: 6.54 करोड़ रुपये
• दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये