Team India in Barbados: टी20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया बारबाडोस में बुरी तरह फंस चुकी है। गौरतलब है कि शनिवार को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में ही खेला गया था। खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया वतन वापसी के लिए तैयार है, लेकिन लगता है उसकी खुशियों को किसी की नजर लग गई है। ताजा खबर के मुताबिक पूरी टीम बारबाडोस में ही उलझ कर रह गई है।
बारबाडोस में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ उनकी पत्नियां व बच्चे और अन्य सपोर्ट स्टाफ भी फंस चुके है। दरअसल उनके भारत के लिए रवाना होने से पहले ही बारबाडोस में तूफान आने का एलान कर दिया गया है। इसके बाद सभी एयरपोर्ट्स को फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी उड़ाने अगले आदेश आने तक स्थगित कर दी गई हैं। ताजा आदेश के मुताबिक कोई भी अपने घरों और होटलों से बाहर नहीं निकल सकता है।
होटल रूम में फंसी टीम इंडिया
उपरोक्त कारण से टीम इंडिया भी अपने होटल रूम में ही फंस गई है। बारबाडोस में तूफान की चेतावनी के मुताबिक हरिकेन बेरिल 6 घंटे के भीतर बारबाडोस की जमीन से टकरा जाएगा। इसकी वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई अधिकारी और इन सभी के परिवार समेत कुल 70 सदस्य होटल रूम ही कैद हो चुके है। तूफ़ान की आशंका के चलते बीती रात टीम इंडिया को लाइन में लगकर पेपर प्लेट में डिनर करना पड़ा था।
टीम इंडिया से मिलेंगे पीएम मोदी
बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वापस लाने के लिए अपनी योजना में बदलाव किया है। नई योजना के मुताबिक सभी 70 सदस्यों को अब एक चार्टर फ्लाइट के जरिए बारबाडोस के ब्रिजटाउन से सीधे नई दिल्ली लाया जाएगा। यहां विजेता टीम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुलाकात करने की संभावना है।