जयपुर। SIM Activate Plan : भारत में एकबार फिर से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इन सभी कंपनियों की तरफ से प्लान्स की कीमतों को 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में विशेषकर जो लोग दो सिम कार्ड वाला फोन यूज करते हैं उन पर भार अधिक पड़ने वाला है। लेकिन, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि, हम आपको जियो, एयरटेल और वीआई के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे रिचार्ज कर आप सबसे सस्ते में सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं। इन प्लान्स की कीमत 200 रुपये से कम है जो 7 रूपये रोज तक में पड़ जाते हैं।
Airtel का 199 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इस प्लान की कीमत रोज के हिसाब से 7.10 रुपये पड़ती है।
Jio का 189 रुपये वाला प्लान
जियो का यह बहुत ही सस्ता प्लान है जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी 5G डेटा दिया जाता है। इस प्लान में देश भर में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 1000 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान में आपको जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाएगा। आपको इस प्लान की रोज की कीमत 6.75 रुपये पड़ेगी।
Vi का 199 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। रोज के हिसाब से यूजर्स को इस प्लान की कीमत 7.10 रुपये पड़ती है।