दुनियाभर में कई तरह के जहरीले सांपो की प्रजातियां है।
सांप के जहर से इंसान कुछ सेकंड्स में ही मर जाता हैं।
यहां हम जहरीले सांपों से भरे एक आइलैंड की बात करेंगे।
जहां वहां की सरकार ने आने-जाने पर रोक लगा रखी है।
दरअसल वहां के सांपो का जहर पलभर में खत्म कर देता है।
इस आइलैंड का नाम Ilha da Queimada Grande हैं।
इस टापू पर हजारों की संख्या में जहरीले सांप मौजूद है।
यह जगह सांपों का राज्य के नाम से भी फेमस हो चुकी है।
यहां के राजा भी सांप, नागरिक भी सांप और रक्षक भी सांप हैं।
यहां दो से 4 हजार जहरीले सांप होने का दावा किया जाता है।