राजस्थान के जोधपुर में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कैंपस में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की घटना ने सभी को झकझोर कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं अब इस घटना को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है। खबरों के मुताबिक जिन आरोपियों को हिरासत में लिया है उनका ABVP से कनेक्शन बताया जा रहा है।
नाबालिग के साथ हैवानियत की इस घटना में समंदर सिंह भाटी, धर्मपाल सिंह और भट्टम सिंह को गिरफ्तार किया है। मीडिया जानकारी के मुताबिक ये एक छात्र नेता का प्रचार कर रहे थे जो यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। आरोपियों का एबीवीपी से कनेक्शन बताने पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।
जोधपुर गैंगरेप सरकार की नाकामी
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुशियार सिंह मीणा ने कहा कि जोधपुर गैंगरेप सरकार और पुलिस की नाकामी है। उन्होनें कहा कि पुलिस हमारे संगठन का नाम सियासी साजिश के तहत ले रही है। हुशियार सिंह ने कहा कि हम मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। दोषियों पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
ABVP के मंत्री हुशियार सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनका एबीवीपी से कोई लेना-देना नहीं है। विद्यार्थी परिषद लगातार पूरे प्रदेश में बहन-बेटियों के सम्मान में और बेरोजगारों के सम्मान में न्याय की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होनें कहा कि सरकार साजिश के तहत संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।