क्रेडिट कार्ड से खरीददारी यानि किसी भी चीज पर खर्च करने के मामले में सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। मई 2023 में मासिक आधार पर क्रेडिट कार्ड से खर्च 5 फीसदी बढ़ा है। अब यह रिकॉर्ड 1.40 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड की संख्या भी बढ़कर 8.74 करोड़ पहुंच गई है। जनवरी 2023 के मुकाबले क्रेडिट कार्ड की संख्या 50 लाख से भी अधिक बढ़ गई है।
31 अगस्त तक वेबसाइट पर डालना होगा लोगो और क्यूआर कोड
जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) ने सभी बैंकों से 31 अगस्त तक अपनी वेबसाइट के साथ ही इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर अपना लोगो और क्यूआर कोड प्रमुखता से प्रदर्शित करने को कहा है। आरबीआई की अनुषंगी कंपनी ने परिपत्र में कहा कि जमा बीमा खास तौर पर छोटे जमाकर्ताओं की सुरक्षा करने और बैंकिंग प्रणाली में भरोसा पैदा करने के साथ ही वित्तीय स्थिरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए डीआईसीजीसी के साथ पंजीकृत सभी बैंक अपनी वेबसाइट पर लोगो और क्यूआर कोड प्रदर्शित करेंगे तो इससे ग्राहकों को डीआईसीजीसी की जमा बीमा योजना के तहत आने वाले बैंकों को पहचानने में मदद मिलेगी।
क्रेडिट कार्ड में एचडीएफसी ने मारी बाजी
अगर हम क्रेडिट कार्ड की संख्या के हिसाब से बैंक के बारे में बात करें तो मई में एचडीएफसी बैंक के सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड चलन में थे। मई में इनकी संख्या 1.81 करोड़ थी। इस तरह बकाया के मामले में 28.5 फीसदी हिस्सेदारी के साथ यह बैंक शीर्ष पर रहा। वहीं दूसरे नंबर पर एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड सबसे अधिक इस्तेमाल किए गए। एसबीआई के 1.71 करोड़ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल में थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर 1.46 करोड़ क्रेडिट कार्ड के साथ आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक 1.24 करोड़ से अधिक कार्ड के साथ चौथे स्थान पर था।