केंद्र सरकार की ओर से देश की प्रसिद्ध नदियों में क्रूज चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए केंद्र ने देश की उन नदियों को चुना है जो धार्मिक शहरों से गुजरती है। इनमें नर्मदा, महानदी, कावेरी और गोदावरी शामिल है। इन चारों नदियों की कुल लंबाई 4470 किमी है और ये देश के 10 राज्यों को कवर करती है। इसके लिए केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में काम करने वाले उद्योगपतियों से भी बात करना शुरू कर दिया है।
कंपनी के Yes होते ही शुरू हो जाएगा रूट
मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज इसके लिए उद्योगपतियों से बातचीत करने लगी है। मंत्रालय के अनुसार रिवर और सी क्रूज सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां जैसे ही सहमत होती है तो इस साल के आखिर तक इन नदियों में क्रूज शुरू हो जाएगा। मंत्रालय का कहना है कि इन नदियों में गाद, पानी के बहाव, जलीय जीवों की उपस्थिति और पारिस्थतिकी का पूरा डेटा उपलब्ध है। कंपनियों से शुरुआती बातचीत चल रही है।
अब तक गंगा विलास की सबसे लंबी यात्रा
केंद्र सरकार के मुताबिक नर्मदा, महानदी, कावेरी और गोदावरी जिन शहरों से गुजरती हैं, वहां धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों की एक समृद्ध श्रृंखला है। ऐसे में इन स्थानों पर हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं। सरकार इसी बात को ध्यान में रखते हुए इनमें गंगा विलास क्रूज की तर्ज पर लग्जरी परिवहन सेवा शुरू करना चाहती है। वर्तमान में बनारस से शुरू होकर असम के डिब्रूगढ़ तक जाने वाला गंगा विलास क्रूज 27 नदियों से गुजरता है। यह दुनिया की सबसे लंबी यात्रा करवाता है जो कि 3200 किमी की होती है।