Hathras News Update : उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन कार्यक्रम में मची भयंकर भगदड़ की वजह से अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। इस घटना को लेकर कमेटी गठित की गई है। इस घटना के बाद अब CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दौरा कर रहे हैं। वहीं, इस घटना में मरने वालों को 50-50 लाख रूपये मुआवजा देने की बात कही गई है।
#हाथरस: प्रवचन सभा में भगदड़ मच गई और दर्जनों की जान चली गई,उसके बाद अस्पतालो में ढंग की व्यवस्था नहीं है.!!
बड़े सवाल है की प्रवचन सभा की इजाजत किसने दी,LIU क्या कर रहे थे.? सब अस्त व्यस्त है.क्योकि ये लापरवाह प्रदेश है.!!#HathrasAccident pic.twitter.com/FsJJr85fJY
— Gaurav Kushwaha 🪂 (@newswithgaurav) July 2, 2024
हाथरस कांड में हेल्पलाइन नंबर जारी
यूपी के हाथरस में हुई घटना में फंसे लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर (Hathras Helpline Number) जारी किए गए हैं। इसके तहत आप हेल्प लाइन नंबर 05722227041 और 05722227042 पर कॉल करके अपनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हाथरस कांड 50 लाख मुआवजे की मांग
हाथरस कांड पर आजाद अधिकार सेना (Azad Adhikar Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय मांग प्रेसित की है जो इस प्रकार है-
1. सरकारी रूप से मृतकों की सही संख्या का तत्काल चिन्हीकरण।
2. प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 50 लाख तथा प्रत्येक घायल को 20-20 लाख का मुआवजा
3. घटना की तत्काल एफआईआर तथा उसकी सीबीआई जांच।
4. पूरी घटना की जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में न्यायिक समिति का गठन।
5. अलीगढ के कमिश्नर/डीआईजी तथा हाथरस के डीएम/एसएसपी का तत्काल निलंबन।
हाथरस घटना के लिए कमेटी गठित
इस घटना पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath In Hathras) ने संज्ञान लिया है और मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह को हाथरस भेजा है। उनके अलावा मुख्य सचिव और DGP भी CM ने मौके पर हैं। सीएम योगी के निर्देशानुसार इस घटना की जांच के लिए कमेटी भी गठित की गई है। अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी इस मामले में जांच करेगी। यह कमेटी एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में हुई है।
हाथरस घटना स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हाथरस घटना को लेकर पूरे देश में चर्चा है जिसमें कई प्रकार से लापरवाही मानी जा रही है। इसी घटना का मौका मुआयना करने के लिए अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित हो रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि सीएम मौका स्थल पर ही मृतकों के परिवारों व घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान भी कर सकते हैं।