Transport Voucher Scheme 2024: राजस्थान सरकार ग्रामीण इलाकों में स्थित स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को बढ़ी राहत देने का फैसला किया है। ग्रामीण इलाकों में छात्राओं को अब सरकार की तरफ से स्कूल आने-जाने के लिए किराए भत्ता मिलेग, जिसे ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना नाम दिया गया है। नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना को लेकर दिशा निर्देश जारी होंगे।
5 हजार रुपये का प्रावधान
इस योजना के तहत राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्कूलों की 9वीं और 10वीं क्लास की छात्राओं को हर दिन 20 रुपए की ट्रांसपोर्ट वाउचर सुविधा दी जाएगी। इसका फायदा राज्य की 21 हजार से ज्यादा छात्राओं को मिलेगा। स्कूल में प्रेजेन्स के आधार पर मैक्सिमम 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह राशि उनके बैंक खाते में जमा होगी और नकद भुगतान नहीं किया जाएगा।
राशन कार्ड KYC की अंतिम तिथि बढ़ाई: वैरिफिकशन नहीं कराया तो फ्री का राशन नहीं मिलेगा
घर से स्कूल की दूरी 5 किलोमीटर से ज्यादा
इस ट्रांसफर वाउचर योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जो अपने घर से लगभग 5 5 किलोमीटर या उससे दूरी पर स्कूल जाती है। इस योजना का लाभ लगभग 21 हजार से ज्यादा छात्राओं को मिलेगा जो अपने घर से दूरी स्कूल जाती है। इस योजना से वह लड़कियां स्कूल जाना नहीं छोड़ेगी जो दूर स्कूल जाने में पैसा खर्च होता है।
प्रिंसिपल को मिली जिम्मेदारी
शिक्षा विभाग का कैलेंडर शिविरा पंचांग के हिसाब से कार्य दिवसों की गणना पर राशि को स्वीकृति मिलेगी। इसकी जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी जिसके आधार पर छात्राओं को राशि मिलेगी। इस स्कीम का फायदा मॉडल स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलेगा। 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राएं इस स्कीम में शामिल नहीं है।
8वीं तक के सभी छात्रों को फायदा
ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले पहली से आठवीं क्लास के छात्र व छात्राओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। उनके घर से स्कूल की दूरी के आधार पर राशि तय होगी और रोजाना 10 से 15 रुपए के वाउचर दिए जाएंगे। इन कक्षाओं के पात्र विद्यार्थियों को साल में 3 हजार रुपए तक की राशि मिलेगी।
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी
नए शिक्षा सत्र मिलेगी सुविधा
ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं की समस्या हो देखते हुए सरकार की योजना सही है। घर से स्कूल की दूरी ज्यादा होने की वजह से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाने वाली छात्राएं इसका ज्यादा लाभ उठा सकेगी। नए शिक्षा सत्र में पात्र छात्राओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का लाभ मिलेगा।