जयपुर। Tomato Price : अब टमाटर जनता के आंसू निकालने वाला है क्योंकि इसकी कीमतें जल्द ही 200 रूपये किलो पार जा सकती है। मानसूनी सीजन में इस समय देश के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण टमाटर समेत कई सब्जियों की सप्लाई पर बुरा असर हुआ है। टमाटर ही नहीं बल्कि अब आलू-प्याज के भाव भी तेवर दिखाने लगे हैं।
देश के प्रमुख शहरों में टमाटर का भाव
भारत के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के चारों महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमतें जबरदस्त रूप से बढ़ी हैं। इसके तहत कोलकाता में टमाटर की कीमत सबसे अधिक 152 रुपए प्रति किलो रहीं। दिल्ली में टमाटर 120 रुपए प्रति किलो है तो चेन्नई में 117 रुपए और मुंबई में 108 रुपए किलो बिक रहा है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में टमाटर 162 रुपए किलो में बिक रहा है। मार्केट में आलू 35 से 40 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं, प्याज की कीमत भी 45 से 50 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है।
यूपी के शाहजहांपुर में सबसे महंगा टमाटर
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में टमाटर की सबसे अधिक कीमत 162 रुपये प्रति किलो रही है। वहीं, राजस्थान के चूरू जिले में सबसे कम कीमत 31 रुपए प्रति किलो रही। गुरुग्राम में टमाटर की खुदरा कीमत 140 रुपए प्रति किलो, बेंगलुरु में 110 रुपए प्रति किलो, वाराणसी में 107 रुपए प्रति किलो, हैदराबाद में 98 रुपए प्रति किलो और भोपाल में टमाटर 90 रुपए किलो है।
एक महीने में 158 प्रतिशत बढी कीमतें
उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3 जुलाई को टमाटर की औसत कीमत 55.04 रुपए किलो थी। वहीं, 3 जून को इसका भाव 34.73 रुपए किलो था। पिछले साल 3 जुलाई को टमाटर का भाव 67.57 रुपए किलो था। जबकि, जूलाई के अंत में टमाटर की कीमत 67.57 रुपए किलो थी। अगस्त माह के सप्ताह में कीमत बढ़कर 250 रुपए किलो तक जा पहुंची थी।