पाकिस्तान में दिंदू मंदिरों में हर दिन हमले की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार यहां हिंदू मंदिरों में हमले और धार्मिक कार्यक्रमों में हमला करने की चेतावनी दी जा रही थी। जिसके बाद पाकिस्तान के सिंध में सिर्फ 48 घंटों में ही दो मंदिरों में हमला किया गया। हमलावरों ने हिंदुओं के मंदिरों पर राॅकेट लान्चर से हमला किया। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। सूत्रों के अनुसार यहां मंदिरों में 400 से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
हिंदू समुदायों पर खतरा बढ़ा
पाकिस्तान में हिंदू समुदायों और स्थलों पर हमलों की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रविवार को भी काशमोर इलाके में हिंदू मंदिरों पर असामाजिक तत्वों ने राॅकेट लाॅन्चर से हमले किये। यही नहीं इन मंदिरों के आस पास रहने वाले हिंदू समुदाय के परिवारों के घरों पर भी गोलीबारी की गई।
मंदिरों की सुरक्षा में लगाए हिंदू पुलिसकर्मी
पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए पहले से ही सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गई थी। जो नाकाफी साबित हो रही थी। इनपर हमले की बात करने वाले संगठनों की ओर से लगातार कहा जा रहा था कि सुरक्षाकर्मी उन्हें हमले से नहीं बचा पाएंगे। ऐसे में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए प्रशासन की ओर से इन स्थानों की सुरक्षा में हिंदू पुलिसकर्मियों को ही तैनात किया है। एक जानकारी के अनुसार अलग-अलग जगह करीब 400 से ज्यादा हिंदू पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
डेढ़ सौ साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर
कराची में हिंदुओं का एक प्राचीन मंदिर है, जिसका नाम मारी माता मंदिर है। जहां पिछले दिनों कुछ लोगों ने बुलडोजर लाकर तोड़ फोड़ की। मंदिर में रात में कुछ लोग बुलडोजर के साथ घुसे और यहां की बाहरी दीवारों और मेन गेट को छोड़कर हर तरफ बुलडोजर से तोड़फोड़ की। एक जानकारी के अनुसार मंदिर को ढहाने के समय यहां पर सुरक्षाबल भी तैनात थे। जिन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।