Jhunjhunu News: राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान ‘लाल डायरी’ को लेकर चर्चाओं में रहे राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों सुर्खियों में है। शिंदे गुट की शिवसेना के सिंबल पर पिछले विधानसभा चुनाव लड़े राजेंद्र गुढ़ा अब एक नए विवाद में उलझ गए है। झुंझुनूं में सरकारी डॉक्टर और डिस्कॉम के अधिकारी-कर्मचारी उनसे काफी खफा-खफा नजर आ रहे है। दरअसल, यह सब हुआ है नेताजी के एक बयान की वजह से, जिसमें वे डॉक्टर्स को अपशब्द कह रहे है।
हाल ही में राजेंद्र गुढ़ा ने बीडीके अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान सीएमएचओ को हिजड़ा और अन्य डॉक्टरों को नपुंसक कहकर संबोधित किया। उनके इस बयान से डॉक्टर्स ने मिलकर विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया। अब वे लगातार नेताजी का विरोध कर रहे है और उन पर कार्यवाही की मांग कर रहे है।
गुढ़ा के खिलाफ सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स
डॉक्टर्स ने गुढ़ा के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है। इस पूरे मामले में डॉक्टर्स ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और पूर्व मंत्री गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आंदोलन के चलते झुंझुनू के सभी डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध व्यक्त किया और अपनी सेवायें दी। साथ ही डॉक्टर्स ने अगले 3 तीन दिनों तक विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
बिजली कर्मचारी गुढ़ा के बयान से खफा
दूसरी तरफ राजेंद्र गुढ़ा द्वारा सीएमएचओ को हिजड़ा कहने पर अब बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी आंदोलन कर आक्रोश प्रकट किया है। गुढ़ा की अभद्र भाषा से नाराज डॉक्टर्स के साथ-साथ बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी दोनों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
उपचुनाव लड़ने की तैयारी में है गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा झुंझुनूं से उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। इस वजह से वह लगातार लोगों के बीच घूम रहे है। लेकिन इस दौरान वह अपनी बयानबाजी में कुछ अपशब्दों के इस्तेमाल के चक्कर में विवादों में फंस गए हैं। याद दिला दे गुढ़ा को विधानसभा चुनावों में करारी हार मिली थी।