राजधानी जयपुर के मुहाना और मानसरोवर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया करते हुए गिरोह के 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 80 से ज्यादा एटीएम, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं। वहीं आरोपियों के घर पर हुई सर्च के दौरान पुलिस ने पिस्टल, रिवाल्वर, देसी कट्टा समेत चार अवैध हथियार सहित 7 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
जयपुर में किराये से रहते थे आरोपी
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना और मानसरोवर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह गोपाल सिंह, सोनू, आरिफ खान, जाहिद खान अमित चौधरी और हरीश मीणा है। गिरफ्तार आरोपी भरतपुर के रहने वाले हैं और जयपुर में मकान किराए पर रहकर इलाके में वारदात किया करते थे।
बुजुर्गों को बनाते थे अपना निशाना
प्रशिक्षु आईपीएस सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक शिवहरे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गैंग बनाकर शहर में कई वारदातें कर चुके हैं। यह लोग एटीएम मशीनों में आने वाले लोगों के साथ उनका एटीएम व अन्य कार्ड बदल कर ठगी किया करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दर्जनों लोगों के साथ इस प्रकार की ठगी की हैं। बदमाशों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सीधे और बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाते थे। एटीएम मशीन में घात लगाकर बैठे रहते थे। जैसे ही कोई सीधा या बुजुर्ग व्यक्ति एटीएम में घुसता तो उसके पीछे-पीछे चले जाते। इस दौरान वह ट्रांजेक्शन करता उस दौरान उसके पिन नम्बर की जानकारी लेते। पैसा नहीं निकलने पर एटीएम खराब होने की बात कर के खुद एटीएम लेकर प्रयास करने लगता। पीड़ित की नजर कुछ समय के लिए जैसे ही इधर-उधर होती एटीएम बदल कर पीड़ित को पकड़ा देते और चले जाते। बात में अन्य एटीएम में जाकर पैसा निकाल लिया करते थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।