Dausa News: कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है। इस बीच अब दौसा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल मीणा ने डॉ. किरोड़ीलाल के इस्तीफे को नामंजूर करने की सिफारिश की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल को चिट्ठी लेकर यह मांग की है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में दौसा समेत 7 सीटों पर वादे मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने पर मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
दरअसल, लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों की जिम्मेदारी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को सौंपी थी। इसी दौरान जब प्रचार शुरू हुए तो मीणा ने दौसा की एक रैली में कहा था कि, यदि वे दौसा सहित 7 लोकसभा की सीटें नहीं जीत पाए तो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
कांग्रेस के कुप्रचार ने दी चुनाव में हार!
जब लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आया तो डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अपने वचन का मान रखते हुए मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से ही राजस्थान की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। मीणा के इस्तीफे के बाद दौसा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल मीणा ने सीएम भजनलाल को चिट्ठी लिखकर डॉ. मीणा का इस्तीफा नामंजूर करने की सिफारिश की है। कन्हैयालाल ने कहा है चुनाव में हार कांग्रेस ने कुप्रचार की वजह से हुई है।
उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. कन्हैयालाल मीणा के नेतृत्व में चुनाव प्रचार-प्रसार में जी-जान से काम किया था। लेडॉ. मीणा ने भावुकता और वचनबद्धता के चलते इस्तीफा दिया है। वह एक संघर्षशील व्यक्ति है, जिनका मंत्री पद पर बने रहना आवश्यक है।