ब्यावर। ब्यावर शहर के दलित समाज के संगठनों ने मंगलवार को जोधपुर दुष्कर्म कांड पर कड़ा आक्रोश जताते हुए शहर में आक्रोश रैली निकाली। रैली के दौरान बलात्कारियों को फांसी की सजा दिए जाने तथा पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। रैली के रूप में विशेषाधिकारी कार्यालय पहुंचे संगठन पदाधिकारियों ने प्रकरण की कडे शब्दों में निंदा करते हुए दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने के संबंध में नारे लगाते हुए ओएसडी रोहिताश्वसिंह तोमर को एक ज्ञापन दिया।
दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग
दलित समाज के संगठनों ने बताया कि जोधपुर में ब्यावर निवासी एक नाबालिग के साथ घटित दुष्कर्म की घटना से ब्यावर का संपूर्ण दलित समाज आक्रोशित है। संगठन पदाधिकारियों ने दुष्कर्म में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने तथा पीड़ित परिवार को सरकार की और से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों ने कुल्लू-मनाली त्रासदी में अकाल मौत का शिकार हुए सभी युवकों के परिजनों को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने तथा शेष तीन युवकों के शवों को भी बरामद करने की मांग की।
दलित समाज के संगठनों ने बताया की जयनारायण व्यास विश्वविधालय में नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना ने सारे समाज को हिला कर रख दिया हैं। रैली के रूप में विशेषाधिकारी कार्यालय पहुंचे संगठन पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। रेली के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने कहा ने ऐसी घटनाओं के कारण आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। महिला अपने घर से बाहर तक नहीं निकल सकती हैं। इस मौके पर अखिल भारतीय हिंदू क्रांति सेना के देवेन्द्र जटिया, दलित शोषण मुक्ति मंच के दयाराम भगत तथा अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा के मुकेश गोयर सहित अन्य संगठन पदाधिकारी शामिल थे।