टोंक : Monsoon in Rajasthan : राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कई जगहों पर बाढ़ के हालात हो चुके हैं। टोंक जिले में अत्यधिक भारी बारिश होने के बाद यहां पर कई तालाब लबालब होकर उन पर चादरें चल रही हैं। मालपुरा तहसील के घाटी गांव में बालाजी के पास बाला सागर बांध टूट गया है जिस कारण गांव में घुस गया। पानी इतने वेग से बह रहा है कि कई घरों को नुकसान हो चुका है। इस गांव का आसपास के इलाकों से संपर्क टूट गया है।
बाला सागर बांध टूटा
टोंक के मालपुरा में बाला सागर बांध टूट चुका है जिस कारण कई गांवों में पानी (Flood in Tonk) भर गया है। तेज बारिश के कारण कई मकान गिरे हैं, हालांकि पानी में घिरे लोगों को बचा लिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि टोंक के मालपुरा में स्थित हालोलाव बांध भी ओवरफ्लो हो गया है। इसकी वजह से कलमंडा गांव 2 भागों में बंट गया। यह बारिश का पानी मुख्य स्टैंड से होकर बह रहा है।
SDRF की टीम तैनात
टोंक में बारिश से हालात बाढ़ जैसे हो चुके हैं। यहां के कई गांवों में घरों समेत स्कूलों में पानी भर गया है। वहीं, कई सारे कच्चे मकान ढह गए हैं। जिले में अत्यधिक बारिश से प्रभावित इलाकों में पुलिस-प्रशासन और SDRF की टीमें तैनात कर दी गई हे। अत्यधिक बारिश होने से जिले के हमीरपुर में सहाेदरा डैम पर चादर चल गई है।
सभी स्कूलों में छुट्टी
तेज बारिश से हालात बिगड़ने के कारण टोंक जिले में सभी स्कूलों (प्राइवेट, सरकारी) में स्टूडेंट्स के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई। इसी के साथ ही बीसलपुर बांध का गेज भी पिछले 24 घंटे में 43 सेंटीमीटर से बढ़कर 310.09 आरएल मीटर पर आ गया।
कोटा का एमपी से संपर्क कटा
राजस्थान में मानसून की जबरदस्त बारिश होने के कारण कई जिलों में हालात बिगड़ चुके हैं। कोटा में 2 दिन से लगातार बारिश (Flood in Kota) हो रही है। यहां पार्वती नदी में उफान आने से श्योपुर और ग्वालियर (मध्य प्रदेश) मार्ग बंद हो गया।
19 जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक आज भी राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इनको मिलेकर कुल 19 जिलों में बारिश होने की चुतावनी है। राजस्थान बारिश का यह दौर 7 जुलाई तक रहेगा जिसके बाद 8 जुलाई से इसमें कमी आएगी।