IND Vs ZIM 1st T20 LIVE Score: विश्व कप की जीत के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है और शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलेगी। दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम मेजबान जिम्बाब्वे पर हमेशा भारी पड़ी है।
टीम इंडिया के इस स्क्वॉड में शामिल सभी खिलाड़ी नए है और वह पहली बार इस टीम के खिलाफ मैच खेलने उतर रहे है। इस दौरे पर कई खिलाड़ियों का इंटरनेशनल डेब्यू हो सकता है और दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 बार आमने—सामने हुई है। भारत ने 6 और जिम्बाब्वे ने 2 मैचों में जीत हासिल की है।
Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध पर इंद्र देव की मेहरबानी, 1 ही दिन में आया 2 महीने का पानी
सीरीज जीत में टीम इंडिया अजेय
भारत का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे में बेहतरीन है और टीम इंडिया आज तक टी20 सीरीज नहीं हारी है। 2016 में दोनों टीम के बीच आखिरी टी-20 सीरीज खेली गई थी। उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। पांचों टी20 मैच हरारे में भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे
टॉस का रोल होगा अहम
इस मैदान पर 41 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं और जिसमें अब तक 23 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। यहां टॉस जीतने के बाद मैच जीतने के चांस 50% से ज्यादा होते है। इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को जबरदस्त फायदा मिलता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करती है।
संभावित प्लेइंग XI
भारत : शुभमन गिल,अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षित राणा और मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा, कैया इनोसेंट, डायोन मायर्स, वेस्ली माधेवेर, ब्रायन बेनेट, कैंपबेल जॉनाथन, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा , ब्रैंडनमावुता और मुजारबानी ब्लेसिंग।