जयपुर। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान किसान कर्ज माफी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा तब शुरू हुआ जब उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किसान कर्ज माफी के वादे का जिक्र किया। शून्यकाल के दौरान जैसे ही सतीश पूनिया ने जन घोषणा पत्र का जिक्र किया उतने में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा कांग्रेस के मंत्रियों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी।
जैसं ही इस पर कांग्रेस नेताओं की और से आपत्ति जताई गई उतने में ही भाजपा व कांग्रेस के बीच नोक झोंक शुरू हो गई। पूनिया को टोकने पर भाजपा विधायकों ने ऐतराज जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर सीपी जोशी ने दखल देकर हंगामा शांत करवाया।
शून्यकाल के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित विधायकों ने किसन कर्ज माफी का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस को घेरा। भाजपा विधायकों ने इस दौरान सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया। पूनिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार ने आधी अधूरी कर्ज माफी की हैं। पूनिया ने कहा 6 हजार करोड़ तो भाजपा सरकार माफ कर चुकिं हैं। साढ़े चार साल बीतने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ हैं।
शून्यकाल के दौरान सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा और स्पीकर सीपी जोशी के बीच नोक- झोंक भी हुई जिस पर स्पीकर सीपी जोशी ने संयम लोढ़ा को सदन से बाहर निकालने की चेतावनी भी दी। दरअसल युवाओं को भर्तियों में प्राथमिकता देने से जुडे सवाल पर संयम लोढ़ा बिना स्पीकर की मंजूरी के बोलने लगे जिसके बाद स्पीकर व लोढ़ा के बीच नोक झोक शुरू हो गई।