IND vs ZIM 2nd T20 : भारत और जिम्बाब्बे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यह भारत की 2016 के बाद जिम्बाब्बे के खिलाफ कोई टी20 हार रही। ऐसे में अब दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जिम्बाब्बे दौरे पर गई शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की भरमार है।
जिम्बाब्बे ने तोड़ा भारत का विजयी रथ
हाल ही में टी20 विश्वकप चैंपियन बनी टीम इंडिया की जिम्बाब्बे दौरे पर टी20 हार प्रशंसकों को पच नहीं रही है। हालांकि चैंपियन टीम के खिलाड़ी इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस दौरे पर भविष्य की टीम तैयार करने के इरादे से युवा खिलाड़ियों को भेजा गया है। लेकिन इस टीम ने भारत को साल 2024 की पहली टी20 हार दिलवा दी। इससे पहले भारत ने इस साल लगातार 12 टी20 मुकाबले जीते थे, इसमें विश्वकप में जीते लगातार 9 मैच भी शामिल रहे।
टीम में हो सकते हैं दो बदलाव
आज के मैच में भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किये जा सकते है। इसमें ध्रुव जुरेल की जगह विकेटकीपर की भूमिका में जितेश शर्मा हो सकते है। वही गेंदबाजी में खलील अहमद की जगह हर्षित राणा डेब्यू कर सकते है। इससे पहले वाले मैच में भारत के लिए अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने डेब्यू किया था। गौरतलब है कि इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ दिग्गज क्रिकेटर रहे वीवीएस लक्षमण मुख्य कोच की भूमिका में है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतः शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा।
जिंबाब्वेः वेस्ली मधवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, लुक जोंग्वे, ब्लेसिंग मुजाबरबानी, तेंडाई चतारा।