टोंक। आरएलपी सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने पायलट को लेकर बयान देते हुए कहा यदि सचिन पायलट नई पार्टी बनाते है तो आरएलपी का समर्थन रहेगा। दोनों पार्टी को 125 विधायक मिलेंगे। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा मुझे लगता हैं सचिन पायलट अब थक चुके हैं पर बेनीवाल थकने वालों में से नहीं हैं। दरअसल बेनीवाल ने यह बयान तब दिया जब टोंक में बजरी माफियाओं के खिलाफ जारी आंदोलन के तहत किसान रैली तथा हल्लाबोल प्रदर्शन किया गया।
सांसद बेनीवाल ने बजरी माफिया मेघराज सिंह को लेकर कहा मेघराज सिंह कांग्रेस वह भाजपा को अपनी जेब में लेकर घूमता हैं। वहीं इस दौरान बेनीवाल ने जोधपुर में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में भाजपा व कांग्रेस को आढ़े हाथ लिया। बेनीवाल ने कहा जोधपुर गैंगरेप में भाजपा कुछ नहीं कहेंगी क्योंकि राजस्थान में गहलोत और वसुंधरा राजे दोनों एक हैं। बेनीवाल ने कहा राजस्थान में कांग्रेस के राज में बजरी माफिया फल फुल रहा हैं। बेनीवाल ने इस मौके पर सीएम गहलोत से सवाल करते हुए कहा निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य तथा मंजू शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच आखिर कौन करेगा।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा टोंक में बजरी का मामला में लोकसभा में उठाउंगा। इस मामले में ईडी की जांच होनी चाहिए। बजरी माफिया ने टोंक में शंकर मीणा की हत्या की प्रदेश के कई जिले है जहा हत्याएं हो चुकी हैं। बेनीवाल ने कहा बजरी माफिया कहता है दोनों पार्टियां मेरी जेब में हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा हमारा मुद्दा हैं प्रदेश की जनता को सस्ती दरों पर बजरी उपल्बध हों। बजरी का ठेका खत्म किया जाए। इन सब मामलों में जांच होनी चाहिए।
आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल की सरकार से इस मामले को लेकर वार्ता भी हुई। सचिवालय में सांसद बेनीवाल की प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हुई। राज्य सरकार की ओर से एसीएस वित्त अखिल अरोड़ा ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की। अखिल अरोड़ा ने खान निदेशक को जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद बेनीवाल ने सरकार को सात दिन का अल्टीमेटम भी दिया हैं।