Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी की पूर्व महिला विधायक से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना जालोर से विधायक रह चुकी अमृता मेघवाल (Amrita Meghwal) के साथ हुई है। मेघवाल ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी शिकायत कोतवाली थाने में दी है। इसके बाद पुलिस पूर्व विधायक को राजकीय अस्पताल लेकर गई, जहां उनका मेडिकल टेस्ट करवाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
अमृता मेघवाल का जन्म 19 नवंबर 1986 को हुआ। वह जालोर की पूर्व विधायक हैं। वह आज भी जालोर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में जीतने वाली पहली सबसे कम उम्र की उम्मीदवार भी हैं। उन्होंने चुनाव में कांग्रेस के रामलाल को 46,800 मतों के अंतर से पराजित किया था। अमृता मेघवाल 2013 से 2018 तक वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में राजस्थान विधानसभा की सदस्य रही। दिल्ली विश्वविधालय से स्नातक करने वाली अमृता अब राजनीति से दूर है।
यह भी पढ़े: Bhajanlal Sarkar का बड़ा ऐलान, 11 लाख महिलाओं को ऐसे बनाएंगे लखपति