Bcci Distribution 125 Crore : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। इस शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने भी अपना खजाना खोलते हुए खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने को ऐलान किया था। कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि इस इनामी राशि को टीम के सदस्यों में किस प्रकार बांटा जाएगा।
मुंबई में हुआ भव्य स्वागत
ऐतिहासिक जीत के बाद मुंबई में भव्य स्वागत किया गया था और सबसे पहले टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई ने टीम का सम्मान किया जहां टीम को 125 करोड़ रुपये का चेक दिया गया।
Ashok Gehlot को आने लगी युवाओं की याद, यूजर बोले- पहले सुनते तो CM फिर से होते
15 खिलाड़ियों को मिला सबसे ज्यादा पैसा
बीसीसीआई ने जो 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी उसमे से सबसे ज्यादा रुपये 15 सदस्यीय भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को मिले है। 15 सदस्यीय खिलाड़ी में तीन खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका नहीं मिला था।
कोचिंग स्टाफ को 2.5 करोड़ रुपये मिले
कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ अन्य को 2.5 करोड़ रुपये मिले है।
रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद के अलावा पांच सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये राशि दी है। बीसीसीआई के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने 11 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी है।