जयपुर। Sanwariya Seth Mandir : राजस्थान में एक ऐसा मंदिर है जहां पैसों की बारिश होती है और यहां पर आए चढ़ावे के पैसों को लोग गिनते-गिनते थक जाते हैं। यह मंदिर प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ का है जहां अकूत खजाना है। यहां पर भंडार कक्ष में चढ़ावे की गिनती की जा रही है और यह आंकड़ा 4 करोड़ 35 लाख रुपए तक पहुंच गया। इस मंदिर 2 चरणों की गिनती हुई है जिसें यह आंकड़ा 12 करोड़ पर हो चुका है। भंडार कक्ष में श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाई गई नकदी और आभूषण की गिनती अभी 2-3 दिन और चलेगी। सांवरिया सेठ के मंदिर में भक्तों द्वारा खूब चढ़ावा चढ़ाया जाता है। इनमें से कई भक्त गुप्त रूप से दान करते हैं।
लगातार गिने जा रहे नोट
भगवान सांवरिया सेठ का मंदिर चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित है जहां हर महीने अमावस से पहले की चौदस को भंडार खोला जाता है। इस दिन से मंदिर समिति और स्टाफ के सदस्य मिलकर पूरे महीने भर में श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाए गए पैसों और आभूषणों की गिनती करते हैं। इसी के चलते रविवार 7 जुलाई को मंदिर के भंडार कक्ष में गिनती शुरू हुई। मंदिर समिति के मुताबिक सोमवार को 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। वहीं, रविवार और सोमवार को 2 दिनों तक चली गिनती में अब तक 12 करोड़ 5 लाख 81 हजार रूपये हो चुके हैं। यह गिनती अगले चरणों में भी जारी रहेगी।
कहां जाता है चढ़ावे का पैसा
मंदिर समिति के मुताबिक दान में मिले पैसे मंदिर के मेंटेनेंस और प्रशासनिक खर्चों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च किए जाते हैं। वहीं, चढ़ावे का एक हिस्सा आसपास के 16 गांव के विकास कार्यों पर भी खर्च किया जाता है। मंदिर में आए चढ़ावे की राशि की गणना में मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, शम्भू सुथार, नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, हरलाल गुर्जर एवं बैंक कर्मचारी और मंदिर मंडल कर्मचारी आदि शामिल होते हैं।