जयपुर। गीता बजाज बाल मंदिर संस्थान में सोमवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मीता शर्मा रहीं। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रवि गुप्ता, सोनम सुराणा व प्रेम सिंह टुकलिया ने छात्रों को संस्थान के गौरवमयी इतिहास से रूबरू कराया।
स्टूडेंट्स ने दी रंगारंग प्रस्तुति
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने ‘शुभ दिन आयो रे…’ गाने पर रंगारंग प्रस्तुति दी। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने ‘स्कूल चले हम..’ गीत पर नृत्य किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों से स्वयं को पहचानने तथा जीवन में आने वाली कठिनाइयों से न डरने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक बोलेंगे तभी हम सकारात्मक सोचेंगे।
मुख्य अतिथि ने किया पौधरोपण
इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारिणी एवं मुख्य अतिथि ने पौधरोपण भी किया। यह गीता बजाज बाल मंदिर संस्थान का 72 वां स्थापना दिवस था। दिल्ली से संस्थान के मानद सचिव गुरदेव सिंह ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।