जयपुर। Rajasthan Assembly Bye Polls 2024 : राजस्थान में अब विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं। क्योंकि मौजूदा विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं। राज्य में ऐसी पांच सीटें हैं जहां उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन्हीं में से एक सीट नागौर की खींवसर सीट है जो आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है। इस सीट से सांसद का चुनाव जीतकर हनुमान बेनीवाल संसद पहुंच चुके हैं। हालांकि, अब इस सीट पर उपचुनाव में BJP-कांग्रेस हनुमान बेनीवाल का किला ढ़हाने की राणनीति बनाने में लग चुकी है।
BJP-कांग्रेस ने की बैठकें
नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस जिला मुख्यालय पर बैठक कर चुकी है। वहीं, भाजपा की जयपुर के मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी को लेकर चर्चा हो चुकी है। इन दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने बेनीवाल के गढ़ खींवसर को जीतने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
हनुमान बेनीवाल का गढ़ है खींवसर
हनुमान बेनीवाल 2008 के दौरान मुंडवा को हटाकर खींवसर विधानसभा सीट से हनुमान बेनीवाल 3 बार विधायक रह चुके हैं। जबकि, 2019 में हनुमान बेनीवाल जब सांसद बन गए तो यह सीट खाली हो गई थी। उस दौरान उपचुनाव में हनुमान के भाई नारायण बेनीवाल विधायक चुने गए। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में एक बार फिर हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा सीट जीत ली। लेकिन, 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर वो सांसद बन गए जिससें यह सीट खाली हो गई है। अब खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं।
कांटे की होने वाली है टक्कर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव 2023 अपने दम पर लड़ा और जीत दर्ज की। जबकि, उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव इंडी गठबंधन के तहत लड़ा और सांसद बन गए। हालांकि, अब विधानसभा उपचुनाव को लेकर हनुमान बेनीवाल की किसी तरफ से किसी तरह गठबंधन की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में अब उपचुनाव में बेनीवाल अपना गढ़ बचाने में कामयाब होते हैं या बीजेपी और कांग्रेस उसें ढहाने में कामयाब होंगी।