अजमेर। जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के खेल मैदान में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर एनएसयूआई ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के बाहर विरोध प्रदेर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर महाविद्यालय का रास्ता जाम कर दिया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपीयों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान पुलिस तथा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अब्दुल फरहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की और से विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्यकर्ताओं से रास्ता खोलने के लिए कहा इस दौरान पुलिस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई। काफी देर बार पुलिस ने मामला शांत करवा रास्ता खुलवाया।
मामले की जानकारी देते हुए एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल फरहान ने कहा जोधपुर के जनारायण व्यास विश्विवधालय के पूर्व कैंपस में हैवानों ने नाबालिग के साथ हैवानियत दिखाते हुए हवस का शिकार बनाया। अब्दुल फरहान ने कहा इस मामले को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा। वहीं इस मामले को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता अंकित गारू ने कहा ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
यह था मामला
जोधपुर के जनारायण व्यास विश्विवधालय के पूर्व कैंपस में हैवानों ने नाबालिग के साथ हैवानियत दिखाते हुए हवस का शिकार बनाया। बेबस नाबालिग हैवानों से खुद को छोड़ने के लिए कहती रही पर दरिंदों ने मासूम की एक ना सुनी। दरिंदों ने दरिंदगी दिखाते हुए नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म किया। दरअसल प्रेमी युगल अजमेर से भागकर जोधपुर पहुंचा था। नाबालिग होने के कारण होटल में कमरा नहीं मिला। तब फरिश्ता बन कर हैवान आए मुखोटा फरिश्तों का लगाकर प्रेमी युगल को अपने साथ ले गए। ओर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।