Jhalawar News: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अपने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की है जो सभी वर्गो के लिए बहुत ही अच्छी है। सरकार ने अब प्रदेश के युवाओं को पायलट बनने का सपना पूरा करने के लिए फ्लाइंग स्कूल शुरू करने की प्रक्रिया हो रही है। राज्य सरकार झालावाड़ के पास कोलाना हवाई पट्टी पर जल्द ही फ्लाइंग स्कूल शुरू करने की तैयारी में लगी हुई है। इससे युवाओं को पायलट बनने का मौका मिलेगा।
कोलाना में बनी हवाई पट्टी पर 10 एकड़ जमीन पर स्कूल खोलने की प्रकिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन इस योजना के बारे में प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। 4 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल बनाया जाएगा, क्लास रूम, हैंगर, पार्किंग और हॉस्टल के साथ प्रशासनिक भवन शामिल है। यहां रहकर छात्र ट्रेनिंग ले सकेंगे और इसके लिए चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर से लेकर इंजीनियर तक के पदों पर भर्तियां होगी।
Shiv Singh vs Mahipal Makrana: गोगामेड़ी की हत्या से जुड़ी है शिव और महिपाल की जंग, जल्द होगा बड़ा खुलासा!
स्कूल खुलने के बाद पट्टी का नियमित उपयोग होगा और भविष्य में यहां बड़े विमान भी उतर सकेंगे। झालावाड़ के कोलाना में उत्तर भारत की तीसरी सबसे बड़ी हवाई पट्टी है। यहां करोड़ों की लागत से कई काम होने हैं। फिलहाल अभी रनवे की जांच की जा चुकी है और जिससे बड़े विमान आसानी से उतर सकें।