महाराष्ट्र के रायगढ़ में बीती रात को लैंडस्लाइड के कारण पूरी बस्ती चपेट में आ गई। खालापुर तहसील के गांव इरशालवाड़ी में हुए इस भूस्खलन में करीब 30-50 घर मलबे में दब गए। अब तक इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं 100 से भी अधिक लोग मलबे में फंसे हुए हैं। खबरों के मुताबिक इस हादसे में करीब 70-90 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
पत्रकारों की नौकरी खाने आया यह AI टूल
बुधवार की रात जिस इलाके में चट्टान और मिट्टी खिसकने की घटना हुई वहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण ही एनडीआरएफ की टीम को राहत और बचाव कार्य करने में भी दिक्कत हो रही है। राज्य के 4 जिलों में बाढ़ जैसी स्थितियां बनी हुई है। रायगढ़ जिले में अंबा, सावित्री और पातालगंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाढ़ जैसे हालात के बीच राज्य में NDRF की 12 टीमें तैनात की गई हैं।
सरकार की ओर से 5 लाख की मदद का ऐलान
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी खालापुर में घटनास्थल पर पहुंचे और बचावकार्य का जायजा लिया। वहीं उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उन्होनें कहा कि मृतकों के परिवार को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 5 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी।