जोधपुर। जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई। हत्या को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका हैं। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया हैं। परिजनों की और से अभी तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया गया हैं। समाव व ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। जब तक मांगे पुरी नहीं हो जाती तब तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया हैं। इस पूरे मामले में ओसीयां विधायक दिव्या मदेरणा ने मोर्चा संभाला हुआ हैं।
आरएलपी सुप्रीमों सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम दिया हैं। सांसद बेनीवाल ने कहा परिजनों की मंशा के अनुरूप मामले का निस्तारण किया जाए। सांसद बेनीवाल ने कहा यदि मामले का निस्तारण नहीं किया गया तो वह लोकसभा छोड़कर जोधपुर आएंगे। सांसद बेनीवाल ने इस मामले को लेकर कार्यकर्ताओं से रामनगर पहुंचने का आहवान किया हैं। खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग तथा मेडता विधायक इंद्रा बावरी तथा पूर्व विधायक भैराराम सियोल परिजनों के साथ मौके पर मौजूद हैं।
इस मामले को लेकर पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ का एक वीडियो भी सामने आया हैं। इस वीडियो में जाखड़ ने बयान देते हुए कहा निर्दोषों की हत्या करने वाले को गोली से उड़ा देना चाहिए। दरअसल गंगाणियों की ढ़ाणी में पूनाराम जाट व उनके परिवार के सदस्यों की पूप्पूराम ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। इस मामले में पीडित परिवार की और से मुआवजे की मांग की जा रही हैं। साथ ही सरकारी नौकरी देने की मांग की गई हैं।