ब्यावर। प्रदेश में विद्युत विभाग की और से स्पेशल फ्यूल सरचार्ज वसूली को लेकर प्रदेशभर में उद्योग व व्यापार संगठन लामबद्ध हो गए है। डिस्कांम की और से स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के रूप में की जा रही अवैध वसूली को लेकर प्रदेशभर में उद्योग व व्यापार जगत की और से सांकेतिक धरना दिया गया। इसी कडी में ब्यावर शहर में भी उद्योग व्यापार संगठन विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति’ के बैनर तले गुरुवार को शहर के चांग गेट पर सांकेतिक धरना दिया गया।
सांकेतिक धरने के दौरान उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने विद्युत विभाग की और से स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के नाम से की जा रही वसूली को अवैध बताते हुए इसे उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार बताया। वक्ताओं ने इसे विभाग की और से खुली लूट बताया। वक्ताओं ने बताया कि एक और तो राज्य सरकार 100 यूनिट बिजली प्रतिमाह फ्री देने की घोषणा करती है और दूसरी और विभाग की और से स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के नाम से अवैध वसूली कर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ा रही है। दो घंटे के सांकेतिक धरने के बाद उपस्थित सभी लोग रैली के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे।
सीएम के नाम दिया ज्ञापन
रैली में शामिल सभी लोग डिस्काम तेरी तानाशाही नहीं सहेंगे-नहीं सहेंगे, स्पेशल फ्यूल सरचार्ज की वसूली बंद करो-बंद करो के नारे लगा रहे थे। रैली के एसडीएम कार्यालय पहुंचने के बाद सभी ने विद्युत उपभोक्ताओं से डिस्काम की और से की जा रही स्पेशल फ्यूल सरचार्ज की वसूली को बंद करने की मांग को लेकर सीएम अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन सौंपा।