Rajasthan News: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन दिनों एक वीडियो को लेकर चर्चाओं में है। इस वीडियो में वह स्काईडाइविंग करते हुए नजर आ रहे है। 56 वर्षीय केंद्रीय मंत्री ने 13 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर साबित कर दिया कि, कुछ भी हैरतअंगेज करने के लिए उम्र मायने नहीं रखती है। केंद्रीय मंत्री के इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। खुद गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने X हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है।
दिन विशेष: स्काई डाइविंग का रोमांच। pic.twitter.com/iGoaQLDeyL
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 13, 2024
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 13 जुलाई 2024, शनिवार को वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे के अवसर पर यह कारनामा किया। उन्होंने हरियाणा के नारनौल में देश के पहले स्काइडाइविंग एडवेंचर स्पोर्ट्स (Skydiving Adventure Sports) की शुरुआत की। इसी दौरान उन्होंने 13 हजार फीट की ऊंचाई से जंप लगा दी। स्काईडाइविंग के दौरान मंत्री जी ने करीब 8 मिनट तक हवा में उड़ान भरी।
यह भी पढ़े: एक जैसी ड्रेस पहनेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे! शिक्षा मंत्री ने उठाया ये कदम
स्काईडाइविंग को लेकर बोले शेखावत –
स्काईडाइविंग के दौरान मंत्री जी के साथ ट्रेनर भी मौजूद रहा। अपने पहले स्काईडाइविंग के अनुभव के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा “अच्छा है, मजा आ गया। उनके लिए यह रोमांचकारी दिन है। आज ऐतिहासिक दिन है कि भारत ने भी एयर स्पोर्ट की दुनिया में कदम रख दिया है।”