Rajasthan News: राजस्थान के चुरू में स्थित ‘ओम प्रकाश जोगिंदर सिंह यूनिवर्सिटी’ फर्जीवाड़े को लेकर चर्चाओं में है। यूनिवर्सिटी पर फर्जी और पीछे की डेट की डिग्री जारी करने का आरोप लगा है। इसके बाद से ही राजस्थान पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पूरे मामले की जांच में लगा हुआ है। पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी पर वो डिग्रियां जारी करने का आरोप है, जिसकी मान्यता भी उसके पास नहीं थी। इसलिए अब एसओजी डिग्रियों की जांच में जुट गया है।
साल 2013 में ओम प्रकाश जोगिंदर सिंह यूनिवर्सिटी की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से लेकर अब तक 43409 डिग्रियां जारी की जा चुकी है। ऐसे में अब आरोप सामने आने के बाद इन सभी डिग्रियों की जांच की जा रही है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने मान्यता मिलने से पहले ही पूर्व की तिथियों से बीएड और बीपीएड (फिजिकल एजुकेशन) कोर्सेज की डिग्रियां जारी की। इसके अलावा एमएससी एग्रीकल्चर की डिग्रियां भी बिना किसी अथॉराइजेशन के दी गई।
यूनिवर्सिटी संस्थापक हुआ अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी के संस्थापक और मालिक जोगिंदर सिंह दलाल को फर्जी डिग्री घोटाला मामले में अरेस्ट कर लिया गया है। गिरफ्तारी के छह दिन बाद और तमाम विद्यार्थियों की शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी की डिग्रियों की जांच की जाने लगी है। पुलिस को शक है कि काफी संख्या में युवाओं ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के लिए बैक डेट की डिग्रियां बनवाई है। यही नहीं यूनिवर्सिटी के पास उचित संख्या में कर्मचारी भी नहीं है।