जयपुर। Bisalpur Dam : राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत अजमेर व टोंक जिले की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध को लेकर गुड न्यूज है। बीसलपुर बांध में पानी की आवक एकबार फिर से शुरु हो गई है। टोंक जिले में झमाझम बारिश की वजह से इस बांध (Bisalpur Dam) में एक ही रात में कई दिनों तक पीने लायक पानी आ गया है। हाल ही में बीसलपुर बांध क्षेत्र में 95 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
310.23 आरएल मीटर हुआ जलस्तर
मानसून सीजन की अब तक कुल 363 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसकी वजह से बांध का गेज 14 सेमी तक पहुंच बढ़ चुका हे। इस कारण बांध का जलस्तर 310.23 आरएल मीटर हो चुका है। इसके तहत 11.433 टीएमसी जल भराव (Bisalpur Dam Water Level) हुआ है। हालांकि, अभी पानी की आवक बनी हुई है।
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता
बीसलपुर बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है, जिसमें 38.70 टीएमसी पानी भरता है। इस बांध के पूर्ण जलभराव में 21 हजार 300 हेक्टेयर भूमि जलमग्न होती जिसमें 68 गांव डूब जाते हैं। लेकिन, अभी तक सिर्फ 8 हजार हेक्टेयर भूमि में ही जल भराव है। माना जा रहा है कि अगस्त तक यह बांध पूरी तरह से भर जाएगा।
बीसलपुर बांध का कैचमेंट एरिया
इस बांध के कैचमेंट एरिया में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, अजमेर, टोंक जिले आते हैं। हालांकि, टोंक को छोड़कर अभी अन्य जगहों पर बारिश कम हुई है जिसक कारण जलभराव की गति धीमी है। इन जिलों में मानसून की मेहरबानी होने पर यह बांध भरता है। इस बार जुलाई माह में बांध के समीप क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से पानी की आवक (Bisalpur Bandh Me Pani) बनी हुई है।
इन नदियों के पानी से भरता है बांध
बीसलपुर बांध में अधिकतर पानी की आवक अगस्त माह में होती है। यह पानी बनास, खारी व डाई नदियों के जरिए आता है। हालांकि, इसबार राज्य में लगातार अच्छे मानसून की वजह से जून के अंतिम सप्ताह और जुलाई की शुरुआत से जलभराव एरिया में हो रही बारिश से इसका जलस्तर बढ़ने वाला है। इसके साथ ही अभी मानसून सत्र का अगस्त माहीना बाकी होने के कारण इस साल बांध पूरा भरने की उम्मीद है।