Sarfira real story: साउथ से बॉलीवुड में आते—आते सरफिरा का वाकई सर फिर गया है। हम बात कर रहे हैं, अक्षय कुमार और राधिका मदान और परेश रावल स्टारर नई रिलीज फिल्म सरफिरा की। जो साउथ की हिट फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है। जहां एक आदमी सस्ती एयरलाइंस कंपनी बनाने की कोशिश में लगा है। जो एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ के जीवन को दिखाती है। SarfiraReview देखें तो लेकिन साउथ में ये जितनी हिट रही उतनी हिन्दी में पिट रही है। दर्शक फिल्म में अपने आप को फिल्म से बांध ही नहीं पा रहे। तब सवाल उठता है फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगरा के फैसले पर कि उन्होंने तमिल में हिट होने के बाद इस फिल्म का रीमेक बनाया ही क्यों।
बायोपिक में फिर से फेल अक्षय
अक्षय कुमार का नाम वैसे तो खिलाड़ी कुमार है। फिर भी वो हर बार बायोपिक में फ्लॉप हो जाते हैं। sarfira real story से पहले भी अक्षय कई बायोपिक में नजर आ चुके हैं। जो बॉक्स पर टिक नहीं पाई। इनमें सम्राट पृथ्वीराज, मिशन रानीगंज, पैडमैन और एयरलिफ्ट हैं।
ढाई साल सिर्फ एक हिट
अक्षय कुमार पिछले ढाई साल में सिर्फ एक हिट फिल्म ही दे पाए हैं। सरफिरा भी उनमें शामिल होती नजर आ रही है। इस फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये है।बीते सालों में अक्षय की राम सेतु, बच्चन पांडे, मिशन रानीगंज, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, सेल्फी, ओमएमजी 2, बड़े मियां छोटे मियां आदि फ्लॉप ही हुई हैं।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार की जल्द आने वाली फिल्मों में सिंघम अगेन, खेल खेल में, स्काई फोर्स, कनप्पा, जॉली एलएलबी 3, हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल और शंकरा आने वाली हैं।