बेगूसराय। बेगूसराय बखरी थाना क्षेत्र के बदिया गांव में कुख्यात अपराधी की मौत पर बवाल मच गया। पुलिस ने कुख्यात अपराधी हीरागज यादव को हिरासत में लिया था। जिसके बाद हिरासत में ही हीरागज यादव की मौत हो गई। अपराधी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर लिया। लागों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने थाने का छावनी में बदल दिया।
भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी तथा घर में आग लगाने के मामले में पुलिस ने हीरागज यादव को गिरफ्तार किया था। पुलिस जैसे ही हीरागज को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई तभी हीरागज यादव ने दम तौड़ दिया। हीरागज की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों तथा ग्रामीणों को मिली परिजनो के साथ ग्रामीण थाने पहुंच गए। ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा शुरू करते हुए पुलिस पर हीरागज की हत्या का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने इस मामले में कहा की आरोपी हीरागज यादव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई हैं।
पुलिस के बयान के बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ ग्रामीणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बखरी थाने को छावनी के रूप में बदल दिया गया। पुलिस ने ग्रामिणों के आक्रोश को देखते हुए मुख्यालय से भारी पुलिस बल थाने में तैनात कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही एसपी योगेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। एसपी योगेंद्र कुमार ने हालात का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से बातचित की। एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले में ग्रामीणों से बात कर मामले को शांत करवाया। मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने कहा घटना के पीछे हार्ट अटैक सामने आया हैं। मामले में जांच के आदेश दिए हैं।