Team India in Future: रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टी20 फॉर्मेट से रिटायमेंट के बाद इंडियन क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव होना तय है। ये बदलाव सिर्फ टी20 फॉर्मेट तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में जल्द ही टीम इंडिया बदली हुई दिखाई दे सकती है। हालांकि, वनडे और टेस्ट की कप्तानी अभी भी रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी। लेकिन टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या नियमित कप्तान बन सकते है। बीसीसीआई की तरफ से गौतम गंभीर को मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई है। एक नजर डालते है तीनों फॉर्मेट के संभावित टीम इंडिया स्क्वाड पर।
भारत का संभावित टी20 स्क्वाड
(India’s probable T20 squad)
टी20 —– शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह। रिजर्व: अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुवे, कुलदीप यादव।
भारत का संभावित वनडे स्क्वाड
(India’s probable ODI squad)
वनडे —— रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह। रिजर्व: शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़े: रोहित ने विश्व कप में रच दिया नया इतिहास, बाबर, धोनी और कोहली के रिकॉर्ड टूटे
भारत का संभावित टेस्ट स्क्वाड
(India’s probable Test squad)
टेस्ट ——– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव।