जयपुर। Khat Khat Gang : राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब खट-खट गैंग का खात्मा शुरू हो चुका है। पुलिस ने खट-खट गैंग के 3 शातिर बदमाशों को अरेस्ट करने में कामयाबी हासिल की है। यह गैंग ट्रैफिक सिग्नल पर कार सवार लोगों कों उनका ध्यान भटकाकर मोबाइल, पर्स आदि कीमती सामन लूटने का काम करती है। यह गैंग इतनी शातिर है कि सरेआम चौराहे पर भरे ट्रैफिक में लोगों लूट लेती है, जिसका उन्हें बाद में पता चलता है। खट-खट गैंग (Khat Khat Gang) की सूचना मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस द्वारा बदमाशों की रैकी की गई। इसके बाद इस गैंग में शामिल उत्तर प्रदेश के 3 बदमाशों को अरेस्ट किया गया है।
खट-खट गैंग ने महिला को ऐसे लूटा
महेश नगर थाना CI कविता शर्मा के मुताबिक 21 जून को महेश नगर थाने में मुक्ता भारद्वाज नाम की एक महिला ने खट—खट गैंग के बारे में शिकायत दर्ज दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि वो कार्यालय से घर जा रही थी। उसी दौरान रिद्धि सिद्धि चौराहे पर लाल बत्ती पर कार रोकी तो गाड़ी के दोनों तरफ के शीशों पर खट-खट की आवाज आई। देखा तो दरवाजों के दोनों तरफ दो युवक खड़े थे। कांच ओपन करने पर दोनों ने कहा कि उनका पैर कार के नीचे आ गया है। इसके बाद नीचे उतर कर देखने पर कुछ नहीं हुआ था। उसी समय बदमाशों ने कार में मोबाइल चोरी कर लिया। इस घटना को पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी।
महेश नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
जयपुर सिटी में ऐसी वारदातें लगातार होने पर महेश नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की टीम ने DST टीम साउथ की सहायता से चौराहे पर लगे हुए सीसीटीवी खंगाले। इसके बाद लुटेरों के मूवमेंट पर नजर रखी गई। थाने की इस खोजी टीम में हेड कॉन्सटेबल गोविन्द सिंह, बाबूलाल एचसी, कॉन्स्टेबल देवराज, भूपेन्द्र, जितेंद्र शामिल थे।
पुलिस ने तीन युवकों को किया अरेस्ट
इसके बाद देवराज को मुखबीर ने सूचना दी कि त्रिवेणी पुलिया की ओर से आने वाले वाहनों को बत्ती के पास रुकवाकर तांका झांकी करते हुए 3 युवक दिखाई पड़े। यह देखते ही टीम मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों (Khat Khat Gang Arrest) को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में तीनों बदमाशों ने वारदात करना कबूल कर लिया।
खट-खट गैंग के 3 बदमाश हुए गिरफ्तार
1. मौहम्मद अयाज (25) पुत्र गुलजार निवासी गांव खेत पुलिस थाना ब्रहम्पुरी जिला मेरठ (UP) हाल निवासी एच.एन. 1123, गली नं. 07, श्याम नगर पिलेखरी रो पुलिस थाना निसारी गेट जिला मेरठ (उत्तरप्रदेश)।
2. मोहम्मद शादाब (30) पुत्र मोहम्मद जमील निवासी हाउस समर गार्डन, लिसाडी रोड पुलिस थाना लोहिया नगर जिला मेरठ (उत्तरप्रदेश)।
3. गुलफाम उर्फ गुल्लू (29) पुत्र मोहम्मद गुलजार निवासी वार्ड नम्बर 75. श्याम नगर चार खम्भे खेत के पास पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ UP।