जयपुर। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय हैं। जिसके कारण भारी बारिश देखने को मिल रही हैं। कहीं बारिश कहर बनकर टूट रही हैं तो कहीं बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में बारिश के आसार कम नज़र आ रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। प्रदेश की राजधानी सहित आस-पास के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही हैं।
चित्तौड़गढ़ तथा प्रतापगढ़ में भारी बारिश के कारण मौसम विभाग की और से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग की और से 22 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जातई जा रही हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में उमस और गर्मी देखने को मिल रही हैं। उमस और गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। ऐसे में लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक रोधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान मे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ हैं। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होते हुए कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत हैं। 24 जुलाई तक नया दबाव बनने की प्रबल संभावना जताई जा रही हैँ। । मौसम विभाग की ओर से मानसून के सक्रिय होने को लेकर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया हैं। मानसून के सक्रिय होने के कारण बारिश का दौर जारी रहेगा। लगातार बारिश होने के कारण आमजन को गर्मी व उमस से भी राहत मिलेगी।