IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ‘दक्षिण भारत दर्शन यात्रा’ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे का ही एक उपक्रम है। यह स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त को राजस्थान के श्रीगंगानगर से रवाना होगी और हनुमानगढ़, सादुलपुर जंक्शन, चूरू, सीकर जंक्शन, रिंगस जंक्शन, जयपुर जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन और कोटा जंक्शन से निकलेगी।
इस विशेष ट्रेन के माध्यम से की जाने वाली दक्षिण भारत दर्शन यात्रा की अवधि 12 दिन की होगी। इस दौरान रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कई तरह की सुविधाओं से लैस है। इसमें वातानुकूलित थर्ड ए /सी कोच, आधुनिक किचन-कार भी है। आईआरसीटीसी की तरफ से इस दक्षिण भारत दर्शन यात्रा को दो श्रेणियों स्टैण्डर्ड केटेगरी व कंफर्ट केटेगरी में बांटा गया है।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन स्टैंडर्ड केटेगरी में कीमत और सुविधा
(Bharat Gaurav Tourist Train Standard Categories)
आईआरसीटीसी की तरफ से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की स्टैंडर्ड केटेगरी में प्रति व्यक्ति मूल्य 32,565/- रुपये रखा गया है। इसमें ए सी ट्रैन, नॉन- ए सी आवास तथा नॉन- ए सी बसों की व्यवस्था यात्रियों को मिलेगी।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कंफर्ट केटेगरी में कीमत और सुविधा
(Bharat Gaurav Tourist Train Comfort Categories)
आईआरसीटीसी की तरफ से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की कंफर्ट केटेगरी में प्रति व्यक्ति मूल्य 41,670/- रुपये रखा गया है। इसमें ए/सी ट्रेन के साथ ए/ सी आवास एवं ए सी बसों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
यह भी पढ़े: खाटू श्यामजी से वैष्णो देवी तक आसानी से करें दर्शन, IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रा का रुट (15/08/2024 से 26/08/2024)
(Bharat Gaurav Tourist Train Yatra Route)
- – ट्रेन 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होगी और 17 अगस्त को तिरुपति बालाजी पहुंचेगी। यहां तिरुपति बालाजी के दर्शन करवाए जाएंगे, इसके बाद 17 और 18 अगस्त यात्रियों को रात्रि विश्राम तिरुपति में ही करना होगा।
- – ट्रेन 19 अगस्त सुबह तिरुपति से रवाना होकर 20 अगस्त को रामेश्वरम पहुंचेगी। यहां रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन होंगे। रात्रि विश्राम रामेश्वरम में रहेगा।
- – ट्रेन 21 अगस्त को रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगी। शाम को मिनाक्षी मंदिर के दर्शन होंगे। इसके बाद रात को ट्रेन कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी।
- – ट्रेन 22 अगस्त को कन्याकुमारी पहुंचेगी और दिन में भ्रमण होगा। रात को ट्रेन मल्लिकार्जुन के लिए रवाना होगी, जो 24 अगस्त को वहां पहुंचेगी।
- – ट्रेन 24 अगस्त को मल्लिकार्जुन पहुंचेगी, यहां ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। रात में ट्रेन श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो जायेगी, जो 26 को पहुंचेगी।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा ‘दक्षिण भारत दर्शन यात्रा’ के लिए सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इंश्योरेंस के साथ-साथ वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए www.irctctourism.com पर विजिट करें।